मंहगाई की मार: 1 अप्रैल से यात्री वाहनों और माल भाड़े का बढ़ेगा किराया…

0
12

Uttarakhand News: उत्तराखंडवासियों पर मंहगाई की मार पड़ने वाली है। राज्य में अब हर साल पेट्रोल डीजल की कीमत के अनुसार यात्री वाहनों और माल भाड़े का किराया बढ़ाया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल 2023 से वाहनों के किराए को लेकर नई व्यवस्था शुरू होगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून में राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक हुई है। बैठक में कई बड़े फैसले हुए है। बताया जा रहा है कि अब साल में एक बार किराया बढ़ाएगा। एसटीए की बैठक में निर्णय लिया गया है कि साल में एक बार अप्रैल महीने में किराया लगाया जाएगा। 1 अप्रैल 2023 से स्टेज कैरिज, और ठेका बस परमिट, टैक्सी मैक्सी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, मैजिक और ट्रक का किराया तय होगा।

बताया जा रहा है कि प्रदेश में अब रेंट ए कैब योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। यदि किसी व्यक्ति के पास 50 कैब हैं तो उसे लाइसेंस दिया जाएगा। लाइसेंस धारी पर्यटक या स्थानीय यात्रियों को किराए पर कैब दे सकेगा। गौरतलब है कि अब तक किराया बढ़ाए जाने और माल भाड़ा तय करने के लिए कोई समय सीमा नहीं थी, साल में कभी दो या तीन बार बढ़ोतरी होती थी। ऐसे में जनता पर एक साथ किराए का बोझ पड़ता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here