ब्रेकिंग: फायर सीजन के चलते पहाड़ों के जंगलों में आग ने ले लिया विकराल रूप…

0
46

गढ़वाल। फ़ायर सीजन शुरू होते ही जंगल जलने की घटनायें भी सामने आने लगी है। मंगलवार देर शाम नैथाना,हिंडोलखाल के जंगलों में अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिये बन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हर साल गर्मियों का सीजन आते ही उतराखंड में जंगल जलते हैं और हर बार फायर सीजन की घोषणा कर सरकार व वन महकमा वन अग्नि पर नियंत्रण के लिए बड़ा बजट खर्च करती है।

लेकिन बजट केवल कागजों में ही खर्च होता है, नैथाना में एक बार फिर जंगल जलने शुरू हो गये हैं और जंगल की आग आवासीय वस्तियों तक पहुंच चुकी है लेकिन वन विभाग की कोशिश फेल होती नजर आ रही है। यहाँ सड़क आवासीय बस्तियों के समीप अचानक तेजी से आग फैलने लगी। फारेस्टर बुद्धि प्रकाश ने बताया कि आग फैलने की सूचना पर
टीम मौके पर पहुँच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here