हाईमास्ट लाइट के लगने से गंगा तट रोशनी से नहाया, लोगों में खुशी…

0
56

ऋषिकेश- नाव घाट पर महापौर अनिता ममगाई ने हाई मास्ट लाईट का उद्घाटन किया।गंगा तट के रोशनी से नहाते ही क्षेत्रवासियों सहित मौके पर मौजूद लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। गंगा तट पर स्थित नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट से सटे नाव घाट क्षेत्र में मेयर ने हाई मास्ट लाइट का स्विच ऑन कर लाइट जलाई। उद्घाटन के दौरान भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

निगम महापौर ने कहा कि इस हाईमास्ट लाइट के लगने से गंगा तट पर पसरा रहने वाला अंधेरा बिल्कुल खत्म हो जाएगा। अंधेरा होने के कारण खासतौर पर महिलाएं यहां से गुजरते समय डर महसूस करती थी। उन्होंने इस मौके पर शहरवासियों से नगर को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में सहयोग का आह्वान भी किया।

कार्यक्रम के दौरान पार्षद मनीष बनवाल,पंकज शर्मा, चेतन शर्मा, विवेक गोस्वामी,राजेश गौतम, किशन मण्डल, बलराम सेमवाल, अभय पंत, प्रवीण पंत, ऋषभ देव तिवारी, महेशानंद ढोंढियाल, अभिजीत विश्वास, अमन हलदर, संदीप राजवंशी, सुनील यादव, पवन सिंह, दीपक गुप्ता , राजू गायन, संजय दास आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here