बैजरो में बच्चों के आन्दोलन के आगे झुकी सरकार एक हफ्ते में अध्यापकों की नियुक्ति का आश्वासन..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
लगातार तीन दिन तक सड़कों पर धरना प्रदर्शन और जाम लगाने के बाद आख़िरकार राजकीय इण्टर कॉलेज बैजरो के छात्रों को शिक्षा मन्त्री अरविंद पाण्डेय से एक हफ़्ते में शिक्षकों की तैनाती का आश्वासन मिल गया है,जिसके बाद फ़िलहाल आन्दोलन को हफ़्ते तक स्थगित कर दिया गया है,आश्वासन पूरा न होने पर बच्चे फिर आन्दोलन की राह पर होंगे और सरकार पर अध्यापकों की नियुक्ति हेतु दबाव बनाने के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल कार्यालय पर तालाबन्दी का भी का कार्यक्रम है,इस अवसर पर बच्चों के अभिवावक समेत क्षेत्र की मातृशक्ति और समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि व जनसामान्य भी बच्चों के आन्दोलन को सफल बनाने के लिये एक मंच पर आ खड़े हुये हैं और उन्होंने भी इस दूरस्थ इलाके की शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर लगातार उपेक्षा होने से आर -पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है।
https://youtu.be/EjcV1rox-_4