डोईवाला से आसिफ हसन की रिपोर्ट-
कोरोना के कारण ईद उल अजहा का त्योहार फिका नजर आया जहा हर बार ये त्यौहार धूम धाम से मनाया जाता है
नूरानी मस्जिद के अध्यक्ष अरशद अली ने बताया कि इस बार सभी ने अपने घरों में ही ईद कि नमाज अदा की ओर अपने घरों में ही कुर्बानी करी
प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए थे कि कहीं पर भी भीड़ भाड नहीं होगी ओर सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी ओर ना ही सामूहिक कुर्बानी होगी,
सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रशासन का साथ देते हुए अपने घरों में नमाज अदा की ओर अपने घरों में ही कुर्बानी की,
आसिफ हसन ने बताया कि आज हमारा देश और प्रदेश में महामारी चल रही है इस लिए हमने इस बार कुर्बानी नहीं की ओर ना ही ईद मनाई हमने खीर खा कर ईद का त्यौहार मनाया,
ईद की शुभकामनाएं देने में मोहित उनियाल,फुरकान अहमद, हाजी रज्जाक,सागर मनवाल,राहुल सैनी,बलविंदर सिंह,सावन राठौर,आसिफ हसन, शहबान शाह,शहदाब हसन,आदि ने ईद की शुभकामनाएं दी।