चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत बीरोंखाल ब्लॉक के ग्राम कोठिला के महिला मंगल दल द्वारा मनायी जा रही है उत्साहपूर्ण रंगीली होली..
धर्मवीर रावत,जागो ब्यूरो बीरोंखाल:
चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत बीरोंखाल ब्लॉक के ग्राम कोठिला का महिला मंगल दल रंग बिरंगी पोशाकों में स्वांग रचाकर बेहद उत्साहपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मना रहा है। महिलाओं ने ग्रामीणों को रंग लगाकर सभी को सुख-समृध्दि की शुभकामनाएं दी हैं।”जागो उत्तराखण्ड” कोठिला महिला मंगल दल व ग्रामीणों को होली पर्व हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता है।