पर्यावरणविद रमेश बौड़ाई ने कल 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनाने के लिये की विशेष अपील..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पिछले वर्ष हरेला पर्व के सुअवसर पर पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा के बीरोंखाल ब्लाक की खलधार ग्रामसभा में प्रथम “जागो उत्तराखण्ड” जनप्रेरणा सम्मान समारोह संपन्न हुआ था,इस अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में लम्बे समय से उल्लेखनीय कार्य कर रहे “चीड़ हटाओ बाँज लगाओ “अभियान चला रहे नंदाखेत, बीरोंखाल निवासी पूर्व सैनिक पर्यावरणविद रमेश बौड़ाई को जन प्रेरणा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था,इस मौके पर उनके नेतृत्व में करीब तीन सौ बांज तथा तेजपत्ता के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली गयी थी,इस वृक्षारोपण में से पिच्चत्तर फीसदी पौधे आज भी जिंदा हैं।
पर्यावरणविद बौड़ाई इस वर्ष भी कोरोना महामारी में घर लौटे प्रवासी युवाओं के साथ मिलकर इसी स्थान पर वृक्षारोपण कर रहे हैं,उन्होंने कल विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह पेड़ लगाने वाले लोगों से अपील की है,कि वे कल न केवल पेड़ लगायें ,वरन ये भी शपथ लें कि जो पेड़ उन्होंने लगायें हैं,वे अगले वर्ष भी जीवित रहें,इसके लिये उन्होंने वनों को आग से बचाने में भी जनभागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।