देश की रक्षा के बाद चौड़ी पत्ती वाले पेड़ लगाकर पूर्व सैनिक रमेश बौड़ाई पर्यावरण की रक्षा की पेश कर रहे मिशाल…
पूर्व सैनिक और धरातलीय पर्यावरणविद नन्दाखेत विकासखण्ड बीरोंखाल,जनपद पौड़ी निवासी रमेश बौड़ाई हर वर्ष अपनी सैन्य पेंशन से बरसात के दिनों में बाँज ,बुराँस,देवदार और अन्य प्रजाति के चौड़ी पत्ती वाले पेड़ों के पौधों का रोपण कर, हम सब को सन्देश देते हैं कि, हम भी कुछ ऐसा ही करके प्रकृति द्वारा हमें प्रदान किये गए सुन्दर पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान दें ,उनका सन्देश है कि उत्तराखण्ड के मिश्रित वनों से चीड़ के वृक्ष के आग और जल संवर्धन के प्रति नकारात्मक पहलू को देखते हुए, उसका न्यूनीकरण कर,जल संवर्धन के उपयोगी चौड़ी पत्ती वाले पेड़ों को लगाकर उत्तराखण्ड के जंगलों के पर्यावरण को वन्य जीवों के आवास के अनुकूल बनाकर, पहाड़ आने वाले पर्यटकों के लिए और सुन्दर तरीके से प्रकृति का श्रृंगार किया जाए,जिससे पर्यटन कारोबार से साथ साथ पशुपालन के लिए चारा पत्ती आसानी से उपलब्ध होने से स्थानीय लोगों की आमदनी में भी बढ़ोत्तरी भी हो सके