नहीं रहे पूर्व शिक्षा मन्त्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पूर्व शिक्षा मन्त्री और व वयोवृद्ध काँग्रेस नेता नरेन्द्र सिंह भण्डारी का बीती रात्रि कोटद्वार स्थित आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया,वे 2002-2007 के बीच पण्डित नारायण दत्त तिवारी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में काँग्रेस सरकार में प्राथमिक-माध्यमिक एवं भाषा मन्त्री रहे,उनके बड़े पुत्र शैलेंद्र भण्डारी ने “जागो उत्तराखण्ड” को बताया कि कल रात दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें कोटद्वार स्थित एक अस्पताल में पहुँचाया गया,लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका!उनका अन्तिम सरकार आज हरिद्वार में किया जायेगा। 92 वर्षीय भण्डारी बहुत ही अनुशासित और कर्मठ राजनीतिज्ञ थे, उनके शिक्षामंत्री काल की एक प्रमुख उपलब्धि ये थी कि उनके कार्यकाल में सर्वाधिक रिकॉर्ड 56 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी।