वन मन्त्री हरक सिंह और बहू ने देने हैं मेरे लाखों रुपये”..पूर्व सचिव सुधीर बहुगुणा ने लगाये गम्भीर आरोप!

0
1287

“वन मन्त्री हरक सिंह और बहू ने देने हैं मेरे लाखों रुपये”..पूर्व सचिव सुधीर बहुगुणा ने लगाये गम्भीर आरोप !

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

विगत एक महीने से चल रहे वन मन्त्री हरक सिंह रावत और उनके पूर्व प्रेस सचिव व कोविड प्रतिनिधि बेस हॉस्पिटल कोटद्वार सुधीर बहुगुणा के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुधीर ने अपनी माँग को लेकर कोटद्वार में भाजपा कैंप कार्यालय,महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्था के ऑफिस एवं वन मन्त्री के आवास/ऑफिस में सांकेतिक धरना भी शुरू कर दिया है!उन्होंने माँग की कि मन्त्री जी उनका विगत चार साल का हिसाब,जो कि विभिन्न कार्यक्रमों की पेमेंट,प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जी के स्वागत व प्रचार के खर्चे तथा उनकी पुत्र बधू अनुकृति गुसाईं द्वारा महिला उत्थान के दो कार्यक्रम,मोटाढाक तथा जी0के0 फार्म कोटद्वार की लगभग चार लाख चालीस हजार की पेमेंट व हाल ही में कोविड-19 के तहत बांटी गई कोविड किट तथा अन्य सामग्री का हिसाब सहित,अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों को दिये जाने वाले एक लाख तथा संस्था के सांस्कृतिक आयोजन के लिये की गई दो लाख की घोषणा के समेत लगभग बारह लाख के हिसाब तथा इसके अतिरिक्त लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग तथा सनेह की दीवार के लिए बाजार के दुकानदारो से उधार दिलाई गयी,लगभग तीस लाख के सरिया-सीमेंट की पेमेंट,कुल मिलाकर लगभग 40 लाख से ऊपर के भुगतान को शीघ्र करने की माँग की है और ऐसा न करने पर उन्होंने एक हफ्ते बाद बच्चों सहित देहरादून व कोटद्वार में अनशन करने की चेतावनी दी है! उन्होने कहा कि नेता को अपने कार्यकर्ताओं से इस तरह का आचरण नहीं करना चाहिये,सुधीर ने कहा उनके दो साल से सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य काम बन्द है,जिस कारण घर का खर्चा तथा उक्त देनदारी से वो परेशान हैं,उन्होने कहा कि तीन सालों से उन्होंने कई मर्तबा सामने तथा फोन पर बात कर व मैसेज भेज कर मन्त्री तथा उनकी बहू से यह हिसाब करने को कहा!परंतु दोनो ही इसे टालते रहे व मजाकिया तरीके से उन्हें सान्त्वना देते रहे हैं,जिस कारण उन्हे अब यह मामला सार्वजनिक करना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here