तिवारी सरकार में विदेशी निवेश के राज्यमंत्री रहे गणेश चन्द्रा “आप” के उत्तराखण्ड नवनिर्माण मिशन का पौड़ी विधानसभा में करेंगे झण्डा बुलन्द!..
जागो ब्यूरो एक्सक्लूसिव:
उत्तराखण्ड गौरव से सम्मानित,नारायण दत्त तिवारी सरकार में विदेशी निवेश के राज्यमन्त्री रहे गणेश चंद्रा ने कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में,मिशन उत्तराखण्ड नवनिर्माण को सफ़ल बनाने हेतु आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है और वे पौड़ी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विजन को गाँव-गाँव और घर-घर तक पहुंचाने के अभियान में युद्ध स्तर पर जुट गए हैं,आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त, गणेश चन्द्रा पेशे से मूलतः प्रोजेक्ट प्लानिंग इंजीनियर रहे हैं और उन्होंने आबू धाबी,फ्रांस,अल्जीरिया,कोरिया, कुवैत,कतर समेत कई देशों में इस क्षेत्र में काम किया है,आबू धाबी बिज़नेस ग्रुप के सदस्य होते हुये आपने सिंगापुर,हॉलैंड,ओमान,आदि देशों की यात्रायें भी की हैं।गणेश चंद्रा आबू धाबी में उत्तराखण्ड क्लब के प्रेसीडेंट रहे और इस संगठन के माध्यम से आपने केदारनाथ आपदा एवं अल्मोड़ा आपदा में,आपदा पीड़ितों को लाखों रुपये की आर्थिक मदद भी करवायी है।अब आप अपने अनुभव और विजन का लाभ,खास तौर पर अपनी जन्मभूमि जनपद पौड़ी को देकर, मातृभूमि का कर्ज अदा करना चाहते हैं।जिसके लिए वे आम आदमी पार्टी के विजन को गाँव-गाँव और घर-घर तक पहुंचाने के अभियान में जुट गए हैं।उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी के मिशन उत्तराखण्ड नवनिर्माण के माध्यम से गाँव-गाँव पानी पहुंचा कर,जगह-जगह फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर और पर्यटन के क्षेत्र में कुछ विशेष प्रयास कर,पौड़ी जनपद से पलायन को रोका जा सकता है और पौड़ी जनपद को भविष्य में उत्तराखंड के विकास की एक धुरी के रूप में विकसित किया जा सकता है।”जागो उत्तराखंड” ने गणेश चंद्रा से उनकी भविष्य की रणनीति और विजन के संदर्भ में एक विशेष बातचीत की..