रहे सावधान!फेसबुक की दोस्ती पर जल्दी से न करें विश्वास..

0
501

रहे सावधान!फेसबुक की दोस्ती पर जल्दी से न करें विश्वास..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

किसी भी अनजान आदमी पर भरोसा करने से पहले उसके बारे में जानकारियां जुटा लेना बेहतर रहता है,इसी तरह का एक मामला सामने आया है।जहां फेसबुक के माध्यम से शातिर लड़के भोली भाली मासूम लड़कियों को बहला-फुसलाकर झाँसे में लेकर उनका शोषण करते हैं और अपने नापाक मंसूबों को पूरा करते हैं। इसी तरह का एक मामला पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में देखने को मिला है यहां पर रहने वाली एक युवती के साथ भी यही हुआ!फेसबुक से लड़की और लड़के में दोस्ती हुई, लड़का रुद्रप्रयाग का बताया जा रहा है। फिर उसने तरह-तरह की बातें बना कर उसे अपने झांसे में लिया और फिर मिलने बुलाया, लड़की उससे मिलने पहुंची तो लड़का उसे एक होटल में ले गया जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।लड़के ने अपने बारे में काफी सारी गलत जानकारियां लड़की को दी और बताया कि वह फौज में है और उससे मिलने के लिए बुलाया और श्रीनगर स्थित होटल में उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया!मामले की जाँच चल रही है।सभी से अनुरोध है कि फेसबुक पर बिना जाने किसी से दोस्ती ना करें,फेसबुक जँहा एक ओर लोगों को जोड़ने का अच्छा माध्यम है,वंही कई अपराधिक प्रवृत्ति के लोग इनका गलत उपयोग करते हैं और अपने नापाक मंसूबों को पूरा करते हैं, इसलिए सावधान रहें सतर्क रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here