कोटद्वार में बैंक के स्ट्रांग रूम को तोड़ने का असफल प्रयास..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो कोटद्वार:कोटद्वार मैं चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं पुलिस के 24 घंटे चौकसी के दावों को धता बताते हुए कि कोतवाली से महज 100 मीटर और उप जिला अधिकारी के आवास से मात्र 10 कदम की दूरी पर बद्रीनाथ मार्ग स्थित जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में रविवार देर रात को लोहे और पत्थर को काटने वाले आधुनिक कटरो से बैंक के स्ट्रांग रूम दीवार को काटने का असफल प्रयास किया।
बैंक में रखी दो बंदूकों को अपने साथ ले गए।बता दें इस घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब बैंक का सफाई कर्मी सुबह सफाई के लिए बैंक मैं आया अंदर आकर देखा तो बैंक में लगे विंडो एसी नीचे गिरी हुई थी । और बैंक में रखा सामान और फाइलें इधर-उधर बिखरी हुई थी इसकी जानकारी बैंक के उच्च अधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी
इस घटना की सूचना मिलते ही जिला सहकारी बैंक के जनरल मैनेजर घटनास्थल पर पहुंचे और बताया कि सुबह 6:00 बजे मेरे पास मेरे सहयोगी का फोन आया जैसे ही इसकी सूचना हमें मिली तो समस्त बैंक प्रबंधन घटनास्थल पर आ गया था।
बैंक में रखी दो बंदूकें नहीं दिख रही है कैश सुरक्षित है क्योंकि कैश को डबल लॉक में रखा जाता है,वही कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि चोरों द्वारा बैंक के पीछे लगी विंडो एसी को निकालकर चोर अंदर आए और स्ट्रांग रूम को तोड़ने का असफल प्रयास किया जो अपने साथ बैंक में रखी दो बंदूक को ले गए हैं। इस घटना की जांच जारी है।