फर्जी ख़बर से बैजरो के परिवार की जान आफ़त में,फर्जी ख़बर फैलाने वाले के ख़िलाफ़ तहरीर..
महिपाल पटवाल,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
बैजरो के पास निवास कर रहे एक परिवार की जान फर्जी ख़बर से आफ़त में आ गयी है,व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल इस खबर में बताया गया था कि चंडीगढ़ से बैजरो पहुँची एक लड़की को कोरोना वायरस था,जिसे बाद में पुलिस और मेडिकल टीम पकड़ के ले गयी,ख़बर कुछ इस तरह से थी..#
हक़ीक़त में वह लड़की देहरादून में अपने परिवार के साथ सकुशल है,अब लड़की के पिता ने पुलिस को सोशल मीडिया पर फर्जी खबर वायरल करने वाले के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही करने की तहरीर दी है,उक्त वायरल ख़बर के कारण बैजरो बाजार में निवास कर रहा उक्त परिवार सामाजिक बहिष्कार और उत्पीड़न का सामना कर रहा है,”जागो उत्तराखण्ड” जनसामान्य से अपील करता है कि सोशल मीडिया में आयी खबरों को पुष्टि के बाद ही लाइक या फारवर्ड करें अन्यथा आप अनजाने में ही अपराध के भागीदार बन रहे हैं “जागो उत्तराखण्ड” कल सुबह सात से रात नौ बजे तक आयोजित जनता कर्फ्यू को सफल बनाने हेतु घर पर ही रह कर सहयोग करने की अपील करता है