महिलामहाविद्यालय पीजीकॉलेज,सतीकुंड,कनखल हरिद्वार का शानदार रंगारंग छात्रासंघ सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न..
ए. के. अग्रवाल,जागो ब्यूरो,हरिद्वार:
महिला महाविद्यालयपीजीकॉलेज,सतीकुंड,कनखल हरिद्वार का छात्रासंघ सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को शानदार तरीके से सम्पन्न हो गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हरिद्वारजिलेकेजिलाधिकारी सी. रवि शंकर आईएएस ने,महिला महाविद्यालय के पेरेंट् बॉडी के सचिव डॉ अशोक शास्त्री, कॉलेज की सचिव डॉ वीणा शास्त्री,स्ववित्त पोषित विभाग की निदेशक डॉ. अल्पना शर्मा के साथ दीप प्रज्वलित करके किया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथिजिलाधिकारी सी.रविशंकर ने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए छात्राओं के आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा छात्राओं को अपने उत्तरदायित्व कानिर्वहनईमानदारी से करने एवं आदर्श एवं सुशासित राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रेरित किया।
शीशराम मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ अशोक शास्त्री ने भी इस वार्षिक रंगारंग कार्यक्रम में प्रतिभागी समस्त छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था के दृष्टिकोण की प्रशंसा की,कॉलेज सचिव डॉ वीणा शास्त्री ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सी. रविशंकर का धन्यवाद प्रकट किया कि वे अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए,इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे छात्राओं के कौशल वर्धन एवं नेतृत्व क्षमता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया, महिला विद्यालय के समय वित्त पोषित विभाग की निदेशक डॉ अल्पना शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया,इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं, जिनमें प्राचार्य एमसीएस बाल विद्यापीठ, प्राचार्य इंटर कॉलेज, प्राचार्य महिला महाविद्यालय ,श्रीमती सुरजीत कौर ,पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती संतोष चौहान, शीशराम मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष घई आदि प्रमुख गणमान्य शख्सियत प्रमुख थीं,छात्रासंघ सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत विभाग के द्वारा सूफी संगीत, कव्वाली में कोमल रानी,आशा रानी, कोमल, हिमानी पाल तथा मेघा प्रजापति द्वारा प्रस्तुत दी गयी,शिव तांडव -पूजा में गृह विज्ञान विभाग द्वारा प्रस्तुति दी गयी,गिद्दा में प्रगति, आशु, रितिका सुदीक्षा, ज्योति, प्राची, नंदिनी, सुप्रिया ,आरती, नाहिद, दीक्षा ने प्रतिभाग किया,भूपेन हजारिका संगीत में ज्योति ,नमिता ,मनीषा ने भाग लिया,पर्यावरण बचाओ नाटिका में सोफिया ,आकांक्षा, दीपा, शिवानी, रानी ,शोभा ,सीमा, शीतल, सोनिया ,रेशमा, सना, अंजलि ,शहरदुआ, प्रियंका, दीपशिखा, स्वाति ,हिमानी ने शिरकत की,महिला सशक्तिकरण प्रस्तुति में प्रियंका, रिया, स्वाति ,अरुण, निधि, दिव्या, उर्वशी, सुरभि, शालिनी ,रितु ने प्रतिभाग किया,कॉमर्स विभाग द्वारा प्रस्तुति दी,गरबा में उर्वशी, दीपाली, प्राची, आंचल ,राधिका, निशा, मानसी, ज्योति ,प्रीति, नेहा, मेनका, विधिका ने हिस्सा लिया,राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की प्रस्तुति में योगिता,उमा, विनी, सलोनी, शिवानी ,जेनिश,अंशिका,शीतल,सपना,रूबी,कौशिक,मनीषा ,वर्षा, साक्षी ,शिवांगी, रेखा, सरोज ने प्रतिभाग किया,राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा जल है तो कल है प्रस्तुति दी गयी, जिसमें अनु, गुलशानी , मिनद्रेश, नेहा, सोनिया, फरहा ,साक्षी, अंजलि ने भाग लिया,नवरंग डांस में पूजा,शालू,सरिता ,निकेता ,मधु ,रुचि परीक्षा, डिंपल ने भाग लिया,ब्राइड्स ऑफ इंडिया की प्रस्तुति में लक्ष्मी, पूजा ,पुष्पांजलि ,रश्मि पूजा, गुलिस्ता, वैशाली राजपूत, शालिनी ,गौरी, वेदिका, इति, इशिका, वैशाली गुप्ता ,गरिमा ने प्रतिभाग किया।