मोदी जैसा नेतृत्व मिलना देश का सौभाग्यः गोयल

0
77

-प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि पूरे विश्व में निखरीः विनय गोयल

देहरादून । बसंत बिहार में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को सुनने के पश्चात हुए कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने संबोधित करते हुए कहा की हमारा सौभाग्य है कि हमें नरेंद्र मोदीजी जैसा नेतृत्व मिला है जिन्होंने अपना सर्वस्व देश के लिए न्यौछावर किया हुआ है। मोदी ने उनके 13 साल के गुजरात जैसे समृद्ध राज्य के मुख्य मंत्रित्वकाल या 6 वर्षों के प्रधानमंत्रित्व काल के दौरान कभी उनकी सत्ता से परिवार को लाभान्वित  नहीं  किया सत्ता उनके लिए राष्ट्र निर्माण एवं सेवा का माध्यम ही है।
. मोदी पर  किसी पूंजी पति को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाना कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन ही है। मोदी सरकार ने किसानों को अधिक सम्मान, सुरक्षा, स्वतंत्रता और साधन उपलब्ध कराए हैं तथा पूर्व की सभी सुविधाओं को भी मजबूत करते हुए आगे बढ़ाने का काम किया है। मोदी उन समस्याओं से सीधे टकराए हैं जिससे पूर्व प्रधानमंत्री बचते रहे हैं उन्होंने तीन तलाक धारा 370 35ं राम मंदिर जैसे विषय जो वर्षानुवर्ष से लंबित थे को ना सिर्फ एड्रेस किया बल्कि उनका समाधान भी कर दिया। गोयल ने केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर वार्ड 37 के पार्षद अंकित अग्रवाल भाजपा वार्ड अध्यक्ष वी एस रावत कमल उरेजा लक्ष्मी प्रसाद आदि गणमान्य नागरिक तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here