कल्जीखाल ब्लॉक के डांगी गाँव में सड़क के लिए चल रहे आन्दोलन की लपटें अब मुख्यालय पौडी तक…
पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाक में 25 दिनों से 3 किलोमीटर सडक की मांग को लेकर क्रमिक अनशन और धरने पर बैठे ग्रामीणों का गुस्सा आज मण्डल मुख्यालय पौड़ी में फूट पड़ा, ग्रामीणों ने पौड़ी के मुख्य बाजारों में जूलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना भी आज कलक्ट्रेट परिसर के बाहर दिया धरने में लगातार क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोहली का विरोध करते हुये गुस्साये ग्रामीणों व जगमोहन डांगी के समर्थन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी मुकेश कोहली मुर्दाबाद के नारे लगाये और एडीएम रामजी शरण को ज्ञापन सौंपा, ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की अनदेखी का ही कारण है कि आज भी डांगी, तक्लना, सुराल ,पाली गांव के ग्रामीणों को पैदल सफर तय करने को बेबस होना पड रहा है, जिससे तरह तरह के दिक्कतों का सामना हर रोज उन्हे करना पड रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से दूर रखना ही पलायन को भी बढावा दे रहा है, ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की अनदेखी के चलते अब 1 जून से वे आमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं, जो कि मांगे पूरी होने तक या सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक परिणाम आने तक जारी रहेगा, धरने में सरिता नेगी, संगीता रावत, जगमोहन डांगी, आशुतोष नेगी, नमन चन्दोला, धर्मेन्द्र रावत, भगवान सिंह टमटा,गिरीश बड्थ्वाल समेत क्षेत्र के कई जागरूक लोग मौजूद रहे…