हरिद्वार में बड़ा अग्निकाण्ड: कांवड़ियों की पाँच बाइकें जल कर स्वाहा..

0
428

ब्रेकिंग हरिद्वार…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
हरिद्वार में बड़ा अग्निकाण्ड: कांवड़ियों की पाँच बाइकें जल कर स्वाहा..
हरिद्वार में प्रेमनगर आश्रम चौक,विश्वकर्मा घाट के पास बिना साइलेंसर की बाईक से पटाखे छोड़ते वक्त बड़ा हादसा हुआ है ,हादसे में पाँच बाइक जल कर स्वाहा हो गयी हैं,मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल आग पर काबू पाया है,हादसे में कोई जनहानि नही हुयी है,हरिद्वार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लाखों शिव भक्तों की भीड़ में अचानक एक मोटरसाइकिल बुलेट दिल्ली नंबर भीषण आग लग गयी,देखते ही देखते पास में खड़ी लगभग पाँच बाइकों ने भी आग पकड़ ली,आग का विकराल रूप देखकर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया,मौके पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा आसपास के सभी लोगों को हटाया गया और आसपास खड़े सभी वाहनों को पुलिस द्वारा अपनी जान पर खेलकर वाहनों को मौके से हटाया गया

पुलिस की कांवड़ियों ने भरपूर सराहना की, क्योंकि पुलिस कर्मियों की वजह से इस बड़े हादसे में लाखों कावड़ियों की जान बच सकी, अगर मौके पर पुलिसकर्मी ना होते तो लाखों कावड़ियों की जान पर बन सकती थी,आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग उसे देखकर दंग रह गये, आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने आग पर पानी डालकर और रेत डालकर बुझाने का प्रयास किया, लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, आप किन कारणों से लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है ,हाईवे पर लगे भीषण जाम के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर नहीं पहुंच सकी,जिसके कारण आग बुझाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here