बीरोंखाल में प्रथम “जागो उत्तराखण्ड” जनप्रेरणा सम्मान समारोह सम्पन्न..
जागो ब्यूरो विशेष:
हरेला पर्व के सुअवसर पर पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा के बीरोंखाल ब्लाक की खलधार ग्रामसभा में प्रथम “जागो उत्तराखण्ड” जनप्रेरणा सम्मान समारोह संपन्न हो गया है,उद्या -निकी के क्षेत्र में चौथान पट्टी के जगतपुरी इलाके में औषधीय वनस्पतियों और बड़ी इलायची की खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु, जगतपुरी, थलीसैंण निवासी बच्ची राम ढौंडियाल,पर्यावरण के क्षेत्र में “चीड़ हटाओ बाँज लगाओ ” अभियान चला रहे नंदाखेत,बीरोंखाल निवासी पूर्व सैनिक रमेश बौड़ाई,पहाड़ी उत्पादों का लघु उद्योग स्थापित करने वाले बीरोंखाल,खेतू,निवासी कीर्तिनिधि पाल और बेहतरीन नागरिक पुलिसिंग के लिये थलीसैंण थानाध्यक्ष,संतोष पैथवाल को सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीरोंखाल के ब्लॉक प्रमुख राजेश कण्डारी,विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड के जनसरोकारों से सतत रूप से जुड़े स्थानीय समाजसेवी दिगमोहन नेगी,विशिष्ट अतिथि वन क्षेत्राधिकारी पोखड़ा रेंज,राखी जुयाल,जिलापंचायत सदस्य सीली,राधा कण्डारी,खण्ड विकास अधिकारी बीरोंखाल,एस. पी.भारद्वाज,स्वरोजगार के क्षेत्र में अलख जगाने वाले संगलाकोटी निवासी युवा भास्कर द्विवेदी,स्थानीय वरिष्ठ नागरिक कुन्दन सिंह रावत एवं ग्रामसभा खलधार एवं नंदाखेत के महिला व युवक मंगल दल समेत,इलाके के सम्मानित नागरिकों और बच्चों ने अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया,कार्यक्रम के अवसर पर सभी सम्मानित एवं गणमान्य अतिथियों ने स्थानीय संसाधनों का भरपूर सदुपयोग करते हुये उत्तराखण्ड की समृद्धि में योगदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया,हरेला पर्व के सुअवसर पर स्थानीय पर्यावरणविद रमेश बौड़ाई के नेतृत्व में करीब तीन सौ बांज तथा तेजपत्ता के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की भी शपथ भी ली गयी,”जागो उत्तराखण्ड” भविष्य में भी जनप्रेरणा पुरस्कारों के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों की भलाई हेतु जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित करता रहेगा।