बरसात में पर्यटकों को पौड़ी आमन्त्रित करने के लिये मानसून मैराथन की तैयारी..
कुलदीप बिष्ट,जागो ब्यूरो,पौड़ी
पौड़ी को पर्यटन मानचित्र पर पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने साल भर कई पर्यटन गतिविधियो को आयोजित करने की कार्ययोजना तैयार की है,जिसमे एडवेंचर एक्टिविटीज भी शामिल हैं, इन गतिविधियों के जरिये पौड़ी की चहल-पहल लौटाने का प्रयास किया जा रहा है ,इसकी शुरुवात इस मानसून सीजन से ही होने जा रही है, पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने और मानसून जैसे ऑफ़ सीजन में भी पर्यटको को पौड़ी आकर्षित करने के लिए,अब जिला प्रशासन हर साल पर्यटन विभाग के साथ मिलकर मानसून मैराथन शुरू करने की तैयारी में है
जिसकी कार्ययोजना को अन्तिम रूप देने के लिये जिला अधिकारी ने पर्यटन विभाग समेत तमाम अधिकारियों और होटल व्यवसाइयों के साथ एक समीक्षा बैठक ली, मानसून मैराथन दौड़ का आयोजन चार अगस्त को होगा, इस दौड़ में विजेताओं को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया जायेगा,मानसून मैराथन में पुरूष वर्ग के लिए 21 किलोमीटर , महिला वर्ग के लिए 10 कि.मी. दौड़ रखी गई है। पुरूष वर्ग में प्रथम विजेता को 50 हजार तथा महिला वर्ग में प्रथम विजेता को 25 हजार की धनराशि नकद पुरस्कार के रूप में दी जायेगी। वहीं दूसरे, तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को भी पुरूस्कृृत किया जायेगा। जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने बताया की नैनीताल की तर्ज पर पौड़ी को भी पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए मानसून सीजन में मानसून मैराथन शुरू की जा रही है,जिससे पूरे साल इसी तरह से साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर पौड़ी की पर्यटन के लिहाज़ से तस्वीर को बदला जाय,इसके अलावा विंटर सीजन में बर्ड वाचिंग,माउंटेन बाइकिंग जैसी गतिविधियों से पूरे साल पौड़ी में पर्यटको की चहल पहल को बढ़ाने के भी प्रयास किये जा रहे हैं ,जिलाधिकारी ने पर्यटको को बेहतर प्राइस पर उच्च गुणवत्ता की सेवाएं देने के लिए होटल व्यवसाइयों के साथ भी अलग से बातचीत की और ऑफ सीजन में होटल के कमरों को कम दाम पर पर्यटको को उपलब्ध कराने की पर्यटक व्यवसाइयों व होटल मालिकों को सलाह दी,जिससे पौड़ी की सुंदरता का पर्यटक,मंहगे पर्यटक स्थलों से सस्ते और बेहतर दामो पर होटलों में ठहर कर लुफ़्त ले सकें।