पौड़ी के कोट ब्लॉक में कोरोना महामारी में दिवंगत हुये लोगों की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी के कोट ब्लॉक में कोरोना महामारी में दिवंगत हुये लोगों की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।टूर्नामेंट 16 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 25 दिसम्बर तक चलेगा,टूर्नामेंट को दो ग्रुपों में आयोजित किया जा रहा है,एक ग्रुप 14 साल से नीचे के बच्चों का है और दूसरा सीनियर का,कोट ब्लॉक में कोरोना महामारी के दौरान कई युवा और बड़े बुजुर्ग दिवंगत हो गये थे,जिसमें सुरेंद्र सिंह कठैत-सुंदी भाई,कण्डोलगाँव,योगंम्बर रावत,सल्डा, सुरेंद्र सिंह,क्यड,पुष्पा देवी नेगी,कठूड़,भामा देवी, कठूड़,संजय सिंह,थमाणा,प्रदीप सिंह,अठूल तल्ला, जानकीदेवी,बिलकेदार,गीतारावत,बिलकेदार,जयपाल सिंह,मिन्थी,विक्रम सिंह रौथाण,कोट आदि शामिल हैं,फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन,कोट फुटबॉल समिति द्वारा किया जा रहा है।
टूर्नामेंट में वर्तमान में दिल्ली निवासरत कठूड़ गाँव के समाजसेवी रतन रावत जी विजेता,उपविजेता ट्रॉफी ,मैडल आदि अपने स्वर्गीय मित्र सुरेंद्र सिंह कठैत-सुंदी भाई के नाम से देकर विशेष सहयोग कर रहे हैं।उम्मीद है कोट ब्लॉक में कोरोना महामारी के दौरान दिवंगत लोगों की याद में आयोजित यह टूर्नामेंट समाज को भविष्य में आने वाले प्राकृतिक और अन्य प्रकार की आपदाओं का संगठित होकर मुकाबला करने हेतु नयी ऊर्जा देगा।