जागो इम्पैक्ट:दून वन प्रभाग के अन्तर्गत मनसादेवी के निकट लालपानी बीट में अतिक्रमण हटाने पहुँची वन विभाग की टीम!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
देहरादून वन प्रभाग के अन्तर्गत मनसादेवी देवी के निकट लालपानी बीट में रिज़र्व फारेस्ट में बड़े भूभाग पर भूमाफिया द्वारा कब्जा कर प्लाटिंग और आवासीय भवन बनाने के मामले को “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा लगातार उठाये जाने के दबाव के चलते आज एक बार फिर अतिक्रमण हटाने पहुँची वन विभाग की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि वन भूमि के सीमांकन से अलहदा वन विभाग नाजायज कार्यवाही कर रहा है। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद ऋषिकेश रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी ने पुलिस और बड़कोट रेंज से वन विभाग की अतिरिक्त टीम को मौके पर बुला लिया, कई घंटे बाद भी गुस्साए ग्रामीणों के आगे वन विभाग बेबस ही नजर आया। दरअसल पिछले लंबे समय से वन भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा है,इस मामले को “जागो उत्तराखण्ड” ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था,जिसके बाद नींद से जागे वन विभाग ने मनसा देवी से सटे गुर्जर प्लाट के पास भी वन भूमि से कब्जा हटाने की कार्यवाही की थी,लेकिन ग्रामीणों के विरोध के आगे विभाग हर बार थोड़ी बहुत तोड़फोड़ कर लौट आता है,आज शुक्रवार को भी रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी दो जेसीबी और वन कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे,लेकिन उपस्थित ग्रामीणों ने विभाग का यह कहकर विरोध किया कि मनसा देवी में घनी आबादी बसी है,वन विभाग की ओर से निर्माण स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर अपनी मुनारे लगाई गई हैं और इतना ही नहीं विभाग की ओर से यहां पर खाई भी खोदी गई थी। ग्रामीणों ने सीधा आरोप लगाया कि वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी में यदि यहां पर भवनों का अवैध निर्माण हुआ है,तो उसे उसी वक्त क्यों नहीं रोका गया?अगर उस वक्त ही निर्माण कार्य को रोक दिया गया होता तो आज भवनों को तोड़ने की स्थिति पैदा नहीं होती।जानकारी प्राप्त हुयी है कि आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जेसीबी मशीन ख़राब होने पर बाधित भी हुयी!अब जल्द ही वन विभाग शान्ति व्यवस्था बहाल रखने को पुलिस/पीएसी के बंदोबस्त के साथ दोबारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।जो भी हो बहरहाल लगता ये है कि “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा लगातार यह प्रकरण उठाने पर अब वन विभाग हर हाल में अपनी भूमि से अवैध क़ब्ज़ा हटाने के लिये संजीदा हो चला है।