पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अस्पताल में भर्ती…

0
19

उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं अस्पताल में उनके शुभचिंतकों का तांता लगना शुरू हो गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज सुबह रामनगर हल्द्वानी के लिए निकले थे, तभी लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। हरीश रावत को सीने में भारीपन और घबराहट की शिकायत हुई , पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत बताई जा रही है। जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका तत्काल चेकअप किया और फिर उन्हें जरूरी टेस्ट कराने की सलाह दी और अस्पताल में भर्ती कर अब उनकी स्थिति सामान्य है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों हादसे में घायल होने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कुछ दिक्कत हो रही थी। कुछ दिन पहले भी हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी थी, तब उन्हें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने रावत के एमआरआई, सीटी स्कैन और ईको आदि टेस्ट के बाद पसली में चोट और कमर में हल्की चोट की पुष्टि हुई थी। सीएम धामी भी यहां उनका हालचाल जानने पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here