ब्रेकिंग न्यूज बनबसा,चम्पावत
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
भारत-नेपाल सीमा बनबसा(चम्पावत) में बिना इमिग्रेशन कागजात के सीमा पार कर रहे चार चीनी और एक तिब्बती गिरफ्तार..
जनपद चम्पावत के बनबसा में भारत- नेपाल सीमा पर स्थित इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर अधिकारियों ने पाँच संदिग्ध पकड़े हैं, इसमें चार चीनी और एक तिब्बती नागरिक है
ये लोग बिना जरूरी इमिग्रेशन कागजातों के सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे,जानकारी मिली है कि ये चीनी नागरिक भारत में फर्जी आईडी बना कर रह रहे थे, जांच एजेंसियां सुरक्षा की दृष्टि से गम्भीर इस मामले की जांच में जुट गयी हैं।