“जागो उत्तराखण्ड” के सौजन्य से श्री आई केअर द्वारा पौड़ी में निशुल्क नेत्र शिविर का सफल आयोजन..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
मीडिया बैनर जागो उत्तराखण्ड के सौजन्य से श्री आई केअर देहरादून द्वारा आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पौड़ी के सर्किट हाउस स्थित मोमेंटो रेस्टॉरेंट में निःशुक नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।जिसमें पौड़ी नगर के आसपास के लगभग पचास से अधिक लोगों द्वारा नेत्र परीक्षण करवाया गया,शिविर का शुभारंभ “जागो उत्तराखण्ड” मीडिया के प्रधान संपादक आशुतोष नेगी द्वारा रिबन काटकर किया गया,साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज सबधरखाल के प्रवक्ता पंकज सजवाण व फ़िल्म अभिनेता और गायक अरुण हिमेश ने शिरकत की,साथ ही “जागो उत्तराखण्ड” साप्ताहिक के सम्पादक अम्बेश पन्त व “जागो उत्तराखण्ड” टीम के सक्रिय सदस्यों भास्कर द्ववेदी,ओम रावत,संजय मिंया,प्रमोद रावत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, कार्यक्रम में बतौर नेत्र विशेषज्ञ एमएस डॉ बृज भूषण ने बारीकी से लोगों को आँखों को सुरक्षित रखने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। नेत्र शिविर के सफल आयोजन में श्री आई केअर की टीम के अभिषेक राणा, रोहित,दिव्या व खालसा ऑप्टिकल की ओर से परविंदर सिंह, लवली सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।