संत निरंकारी सत्संग भवन गडोली में बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
संत निरंकारी मिशन पौड़ी शाखा द्वारा सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्म दिवस पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ प्रवीण कुमार द्वारा किया गया। संत निरंकारी सत्संग भवन गडोली में आज गुरुपूजा दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों से आये कई लोगों द्वारा पंजीकरण करवाया गया। शिविर में रोगियों को दवा एवं चश्मे भी निशुल्क वितरित किए गए। इस दौरान एक दर्जन से अधिक रोगियों में मोतियाबिंद चिन्हित किया गया,जिनकी निशुल्क शल्य चिकित्सा जिला चिकित्सालय पौड़ी में संपादित की जाएगी।इस दौरान उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के नेत्र सर्जन डॉक्टर भास्कर पैन्यूली,जिला चिकित्सालय पौड़ी के नेत्र सर्जन डॉक्टर एसके सिंह,हंस फाउंडेशन सतपुली से हिना रावत,दृष्टिमितिज्ञ संतोष कुमार, शतचंडी नेत्र प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी की दृष्टिमितिज्ञ रेनू लिंगवाल मीनाक्षी रावत,दिव्यांश तिवारी और संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा शिविर का संपादन किया गया।