गढ़सलाण समिति की पहल पर फलदार वृक्षों का वृहद रोपण..

0
387

गढ़सलाण समिति की पहल पर फलदार वृक्षों का वृहद रोपण..
सुदीप कपरवाण,जागो ब्यूरो,यमकेश्वर:
रविवार को गढ़सलाण विकास समिति पँजी० द्वारा यमकेश्वर विकास खँड के ‘बिनक’ गाँव में वृक्षारोपण कार्यक्रम में 140 फलदार पौधौं का रोपण किया गया,जिसमें पौध रोपण में गांव की महिलाओं ने आगे आकर गाँव में इस तरह के कार्य की प्रशंसा की और यह संकल्प भी लिया कि वह इन पेड़ों की देखभाल भी करेंगी,ज्ञात हो कि यमकेश्वर का अधिकतर गाँव खाली हो चुके हैं और अब यहां गाँव लगातार खाली होने का सिलसिला जारी है,वर्तमान स्थिति बहुत ही निराशाजनक और खराब हो चुकी है कि दूध ,फल ,सब्जी आदि रोज मर्रा की वस्तुओं के लिए भी ग्रामीणों को ऋषिकेश या कोटद्वार स्थित बाजारों की ओर रुख करना पड़ता है,क्योंकि ग्रामीण उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं,पशु पालना कम कर दिया गया है,साग सब्जी,दाल या तिलहनी फसल, धान को जंगली जानवर सुवर, बन्दर आदि बर्बाद कर देते हैं,ऐसे में यहां जीवन यापन करना कितना मुश्किल हो चुका है
ऐसे में कई संगठन गाँवों में इस तरह के आजीविका के कार्यक्रम भी चलाते रहते हैं,उत्तराखण्ड के जरूरतमंद परिवारों को आजीविका का कोई साधन मिले और पहाड़ के पलायन को कम करने में सँगठन की भूमिका सहायक हो,फलदार वृक्षों को थोड़ी मेहनत देने से परिवार को तीन वर्ष बाद एक अच्छा रोजगार मिल सकता है और सरकार की यह योजना भी सफल होगी

गढ़सलाण समिति के तत्त्वावधान में फलदार पेड़ लगाती महिलायें..

बिनक गांव से शुरू होकर यह कार्यक्रम अभी अन्य गांवों में भी किया जाएगा,संस्था ग्रामीण क्षेत्रों मे विभिन्न तरह के नि:शुल्क जनहित कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं,संस्था ने कोटद्वार उद्यान विभाग की चयनित नर्सरी ज्योति नर्सरी से बरसाती मौसम में लगने वाले मौसमी,नींबू, आम्रपाली आम, माल्टा, काला अमरूद आदि फलदार पौधों को लाकर चयनित गाँवों में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत बिनक गाँव से की, इसके लिये पहले ही उद्यान विभाग ने अपने अधिकारी को भेजकर सर्वेक्षण करवाया और फलदार पौधे लगाने के लिये अपनी सहमति प्रदान की

फलदार पेड़ बन सकते हैं रोजगार प्राप्ति के सुलभ साधन..

वृक्षारोपण कार्यक्रम को सहयोग देने के लिए उद्यान विभाग के चीफ डा० नरेन्द्र कुमार, डा० एस०एन० मिश्रा, कृषि विभाग के देवेन्द्र सिंह आदि का  संस्था ने आभार जताया।कार्यक्रम में गढ़सलाण अध्यक्ष राजेश राणा, उपाध्यक्ष हरेन्द्र रौथाण, महासचिव वी०पी० भट्ट ‘सलाणी’ , सँगठन सचिव अर्जुन पयाल, स्थानीय सदस्य महिपाल रौथाण, बलवीर सिंह, डा० सत्यपाल गुलेरिया, सुदीप कपरवाण तथा संस्था की महिला मण्डल नारीशक्ति ने भी भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here