उत्तराखण्ड काँग्रेस की कमान अब युवा गणेश गोदियाल के हाथ..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
चुनावी साल में कांग्रेस ने पंजाब की तर्ज पर उत्तराखंड में भी प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव पर मुहर लगा दी। पूर्व विधायक और बद्री-केदार मन्दिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश कांग्रेस के नए मुखिया होंगे। प्रीतम सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर नेता प्रतिपक्ष की नई भूमिका सौंपी गई है। प्रो जीत राम, भुवन कापड़ी, पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ व पूर्व विधायक रंजीत रावत कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं। आर्येंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। पार्टी ने तीन सदस्यीय चुनाव प्रचार कमेटी की कमान पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत को सौंपी है।उत्तराखण्ड में काँग्रेस विधायक दल के नये नेता और प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर असमंजस आख़िरकार खत्म हो गया। काँग्रेस हाईकमान ने चुनावी साल में उत्तराखण्ड में भी पंजाब फार्मूला अपनाया है। नए नेता प्रतिपक्ष के चयन के साथ प्रदेश अध्यक्ष को भी बदला गया है। बीती 13 जून को डा इंदिरा हृदयेश का निधन होने से नेता प्रतिपक्ष का पद रिक्त हो गया था। बीती 27 जून को नेता प्रतिपक्ष पद पर चयन को लेकर दिल्ली में बुलाई गई प्रदेश काँग्रेस विधायक दल की बैठक में संगठन में बदलाव की माँग भी उठी। मामला पेंचीदा होने पर विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर इन दोनों पदों पर फैसला लेने के लिए काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया था।बीती 12 व 13 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल समेत प्रदेश के कई नेताओं ने अलग-अलग काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। ये मुलाकात निर्णायक साबित हुई। तमाम स्तर पर लिए गए फीडबैक के बाद हाईकमान ने प्रदेश संगठन में भी बड़े बदलाव पर मुहर लगा दी। पार्टी नेतृत्व ने इस बदलाव को लेकर प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष के नाते प्रीतम सिंह को सूचित कर दिया था। हालांकि देर शाम काँग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने नई नियुक्तियों के संबंध में पार्टी हाईकमान का आदेश जारी कर दिया।काँग्रेस ने प्रदेश में कोषाध्यक्ष की नियुक्ति भी कर दी। आगामी चुनाव की दृष्टि से यह अहम नियुक्ति की गई है। पार्टी ने चुनाव प्रचार कमेटी भी घोषित कर दी है। इसके अध्यक्ष हरीश रावत हैं,जबकि उपाध्यक्ष राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा और संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल बनाए गए हैं।
ये है नया काँग्रेस संगठन..
नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पूर्व विधायक गणेश गोदियाल की हुई तैनाती..
नेता प्रतिपक्ष होंगे प्रीतम सिंह..
चार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी बनाए गये,प्रो जीत राम,भुवन कापड़ी,पूर्व विधायक रंजीत रावत,पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ बने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष..
चुनाव प्रचार कमेटी का भी हुआ गठन,पूर्व सीएम हरीश रावत, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व काबीना मन्त्री दिनेश अग्रवाल..
कोषाध्यक्ष के रूप में आर्यन शर्मा की हुई नियुक्ति..