आल वेदर रोड और रानी पोखरी पुल टूटने से गढ़वाल का राजधानी से सम्पर्क कटा !..

0
610

आल वेदर रोड और रानी पोखरी पुल टूटने से गढ़वाल का राजधानी से सम्पर्क कटा !

जागो ब्यूरो रिपोर्ट :

एन एच-58,ऋषिकेश-बद्रीनाथ आल वेदर रोड के श्रीनगर से आगे पंत गाँव से लेकर तोता घाटी के बीच जगह-जगह लैंडस्लाइड होने और एनएच-94 पर नरेंद्रनगर के पास फकोट में सड़क का बड़ा हिस्सा बह जाने तथा ऋषिकेश-देहरादून के बीच पोखरी पुल टूटने से गढ़वाल का राजधानी देहरादून से सम्पर्क कट गया है,टिहरी जिलाधिकारी ने तपोवन से लेकर मलेथा के बीच एनएच-58 पर सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल यातायात बन्द करवा दिया है !

उधर राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता बलराम मिश्रा ने जागो उत्तराखण्ड को बताया कि उनकी टीम लगातार एनएच-58 से मलबा हटाकर मार्ग को खोल रही है,लेकिन अतिवृष्टि की वजह से मार्ग में फिर से मलबा आ जा रहा है,जिसे लगातार हटाकर मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है,उधर लगातार भारी बारिश के कारण देहरादून की नदियाँ भी उफान पर हैं !शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे रानीपोखरी पास बना पुल टूट गया,उस वक्त पुल के ऊपर से कई वाहन गुजर रहे थे!नदी के बहाव में कई वाहनों के बहने की ख़बर है!पुल का जो हिस्सा टूटा है,वहां कुछ वाहन फंस गए हैं और कुछ पलट गए हैं।

पुल के टूटने से दून का ऋषिकेश और आगे गढ़वाल क्षेत्र से संपर्क कट गया है,अब अगर किसी को ऋषिकेश से देहरादून आना है तो उन्हें नेपाली फार्म होते हुए आना होगा।रानीपोखरी थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि नदी में बीते रोज से ही भारी मात्रा में पानी आ रहा था। पुल के दोनों किनारों पर पानी टक्कर मार रहा था,पास ही मौजूद पेट्रोल पंप की दिशा में भू कटाव भी हुआ है।नदी के तेज प्रवाह के कारण पुल के मध्य में स्थित दीवारें छतिग्रस्त होने से संभवत यह हादसा हुआ है,सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस फोर्स को भी तैनात दिया गया है।

जागो उत्तराखण्ड गढ़वाल क्षेत्र से राजधानी देहरादून या राजधानी देहरादून से गढ़वाल आने वाले यात्रियों को फिलहाल अपनी यात्रा स्थगित करने का सुझाव देता है

  और यदि यात्रा करना बेहद आवश्यक हो तो पौड़ी-कोटद्वार -हरिद्वार होकर राजधानी देहरादून की यात्रा करने का सुझाव देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here