पौड़ी जनपद में कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों में पढ़ाई जायेगी गढ़वाली..

0
260

पौड़ी जनपद में कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों में पढ़ाई जायेगी गढ़वाली..
कुलदीप बिष्ट,जागो ब्यूरो,पौड़ी:

प्रदेश के मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के अनुरूप,अब पौड़ी जनपद में कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों में गढ़वाली भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा, पौड़ी उत्तराखण्ड का पहला जिला है,जहाँ गढ़वाली पाठ्यक्रम में शामिल होने जा रही है,इसकी किताबों के लिए 40 लाख के बजट की डिमान्ड भी सचिव शिक्षा को भेज दी गई है, अगर मुख्यमन्त्री की घोषणा को जल्द अमल मे लाया गया,तो पहाड़ की बोली भाषा गढ़वाली में ही बच्चों की किताबें जल्द देखने को मिल जायेंगी, इस पहल की शुरुआत सबसे पहले पौड़ी ब्लॉक के स्कूलों से ही की जानी है,बीते 29 जून को गढ़वाल मण्डल की स्वर्ण जयंती समारोह में पौड़ी पहुंचे प्रदेश के मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी के कंडोलिया मैदान में इस पहल की न सिर्फ सराहना की, बल्कि पूरे जिले में ही इसे लागू कराने की घोषणा भी कर दी,उन्होंने पांचवीं तक के लिए बनी गढ़वाली बोली की पुस्तकों का विमोचन करते हुए लेखक मण्डल को सम्मानित भी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here