घनसालीः घटिया गुणवत्ता से हो रहे काम पर लगी रोक, दिए गए ये निर्देश…

0
35

विधानसभा घनसाली क्षेत्र के अंतर्गत पंजा सटियाला मोटर मार्ग पर चल रहा पेंटिंग का कार्य वर्तमान में गतिमान है क्षेत्र के लोग लगातार आरोप लगा रहे थे जिसपर एक्शन लेते हुए कार्य को बंद कराया गया है। साथ ही सख्त निर्देश दिए गए है।

बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा घटिया गुणवत्ता से कार्य किया जा रहा है जब ग्रामीणों द्वारा घटिया गुणवंता की सूचना अपने जनप्रतिनिधियों को दी गई तो लोक निर्माण विभाग के विभिन्न अधिकारी, कर्मचारियों से के साथ  मोटर मार्ग का निरीक्षण किया गया। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने घटिया गुणवत्ता से हो रहे कार्य को बंद करवाया गया।

क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य सीता रावत के प्रतिनिधि भजन रावत ने मोटर मार्ग का निरीक्षण करते हुए घटिया गुणवत्ता से हो रही पेंटिंग को हटाने को कहा गया ओर जब तक पेंटिंग नहीं हटाई जाती तब तक आगे का कार्य बंद करने को कहा गया है , से पेंटिंग का कार्य पूर्णतः बंद हो गया है , इस अवसर पर विभाग के सहायक अभियंता अरुण कुमार ,कनिष्ठ अभियंता सोनू कुमार , रबी कण्डारी , रणजीत राणा , रत्नमणि भट्ट, क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here