पौड़ी के गोपाल चौहान उत्तराखण्ड बालिका फुटबॉल टीम के मैनेजर नियुक्त..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
विद्यालयी फुटबॉल अंडर-19 बालिका वर्ग की आंध्रप्रदेश के गुंटूर शहर में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये पौड़ी जनपद के राजकीय इण्टर कॉलेज कमलपुर में तैनात व्यायाम शिक्षक गोपाल सिंह चौहान को मैनेजर नियुक्त किया गया है
यह प्रतियोगिता 12 जनवरी 2020 से 16 जनवरी 2020 तक गुंटूर,आंध्रप्रदेश में खेली जायेगी, व्यायाम शिक्षक गोपाल चौहान ने “जागो उत्तराखण्ड” को बताया कि इस वर्ष उत्तराखण्ड की बालिका फुटबॉल टीम में पौड़ी जनपद की दो बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी,पिछले वर्ष गोपाल चौहान अंडर-19 बालक वर्ग फुटबॉल टीम के कोच के रूप में झुनझुनू,राजस्थान में टीम को प्रतिभाग करवा चुके हैं,जिसमें पौड़ी जनपद के पाँच बालकों के चयन हुआ था तथा टीम का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा था
गोपाल चौहान एक कर्मठ और अनुशासन प्रिय शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं,वर्ष 2017-18 व वर्ष 2018-19 में इनके द्वारा चयनित पौड़ी जनपद की अंडर-19 बालक टीम ने राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये, लगातार दो बार उपविजेता का ख़िताब हासिल किया,गोपाल चौहान निर्णायक के साथ-साथ ब्लाक स्तर से राज्य स्तर तक खिलाड़ियों के चयनकर्ता भी रहते हैं,उनके अनुसार पौड़ी जनपद में खेल प्रतिभाओं का अभाव नहीं है
बस संसाधनों की कमी उनके आड़े आती है,पिछले वर्ष गोपाल चौहान द्वारा खेल महाकुम्भ के लिये चयनित पौड़ी जनपद की टीम राज्य स्तर पर चैंपियन बनी थी,गोपाल चौहान के उत्तराखण्ड बालिका अंडर-19 टीम के मैनेजर बनने पर खेल समन्वयक योगम्बर नेगी,राष्ट्रीय कोच सुनील रावत,मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.एस रावत समेत जनपद के सभी खेलप्रेमियों ने उनको बधाइयाँ देते हुये उनको प्रतियोगिता में सफलता के लिये शुभकामनाएं दी हैं।