प्रमुख संगठन के अध्यक्ष राणा की माँग को स्वीकार करते हुये सरकार ने बदला दुकानें खुलने का समय, कल सुबह 7-12 खुलेंगी दुकानें!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र राणा ने मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार से पर्वतीय जनपदों में कोविड कर्फ़्यू के दौरान दुकानें और बैंक- पोस्टऑफिस आदि खुलने का समय पहाड़ी परिस्थितियों के आधार पर करने की माँग को उठाया था,माँग को स्वीकार करते हुये,उत्तराखण्ड शासन ने अब दुकानों के खुलने का समय सुबह 7-10 से बदलकर सुबह 7 -12 कर दिया है।
जिसके अनुसार अब कल 21 मई को दुकानें सुबह 7-12 बजे तक खुलेंगी,राणा ने पर्वतीय जनपदों में बैंक और पोस्ट ऑफिस खुलने का समय भी परिवर्तित करने की माँग की है!सरकार के इस फैसले से पहाड़ी जनपदों में निवास करने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी आबादी को विशेषकर काफ़ी लाभ मिलेगा,क्योंकि दुकानें खुलने के पूर्व निर्धारित समय 7-10 में ग्रामीण क्षेत्रोँ से बाज़ार पहुंचने तक दुकानें बन्द होने पर जनता को खासी परेशानी होती थी,इस तरह की परेशानी ग्रामीण जनता को बैंक और पोस्टऑफिस के काम निबटाने में भी होती है,उम्मीद है कि सरकार इस बारे में भी जल्दी कोई अनुकूल फैसला लेगी और यह समय परिवर्तन केवल कल ही नहीं आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।