गुलदार ने पांच साल की मासूम को बनाया शिकार, आज था जन्मदिन, परिवार में कोहराम…

0
61

नैनितालः उत्तराखंड में जंगली जानवारों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है।  नैनीताल के चोपड़ा गांव से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां जन्मदिन से ठीक पहले 5 साल की बच्ची राखी को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। बच्ची का आज जन्मदिन था लेकिन उससे पहले ही कल रात गुलदार ने बच्ची को अपना शिकार बना लिया। हमले में बच्ची की मौत हो जाने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है। वहीं ग्रामिणों के हंगामें के बाद जिलाधिकारी की संस्तुति पर वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को शूट करने के आदेश कर दिए हैं। साथ ही इसके लिए शिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के गांव में बीते 2 माह से गुलदार की चहलकदमी दिख रही थी और उनके द्वारा वन विभाग इसकी सूचना दी लेकिन वन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की। इसका खामियाजा आज एक मासूम बच्ची को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम चोपड़ा गांव निवासी बच्ची सिंह जीना कि पांच वर्षीय बेटी राखी पर गुलदार ने हमला बोल दिया था। परिजनों के हो हल्ला करने पर गुलदार बच्ची को आंगन पर ही छोड़ कर भाग गया। घायल राखी को स्वजन तत्काल उपचार के लिए हल्द्वानी लेकर पहुंचे। जहां रात को उसकी मौत हो गई।

वहीं स्वजनों के वापस गांव लौटने के बाद बुधवार सुबह ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। स्वजन आदमखोर गुलदार को मारने की मांग करने लगे। साथ ही ऐलान कर दिया कि जब तक गुलदार को शूट करने के आदेश नहीं होते तब तक वह बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। जिसके बाद शासन ने गुलदार को शूट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही इसके लिए हरीश धामी को शिकारी नियुक्त कर दिया गया है। बताया कि पीड़ित परिवार से मिलने के बाद वन विभाग की ओर से स्वजनों को तीन लाख का मुआवजा राशि का चेक भी दे दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here