पौड़ी शहर में आवासीय कॉलोनी में फंसा गुलदार का शावक..

0
366

पौड़ी शहर में आवासीय कॉलोनी में फंसा गुलदार का शावक..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी शहर में आज एक गुलदार शावक सीएमओ कॉलोनी में फंस गया! दरअसल गुलदार शावक एक कुत्ते का शिकार करने के लिये एक घर में घुसा था,लेकिन पालतू कुत्ते को गुलदार शावक अपने शिंकजे में फंसा पाता इससे पहले ही गुलदार का पाँव फिसलते ही गुलदार घर के पीछे एक सूखे नाले में जा गिरा,जिस पर गुलदार शावक के घर में फंसे होने की सूचना वन विभाग को दी गई,वहीं मौके पर पहुंची टीम ने एक घंटे के भीतर गुलदार को बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया,जिसे अब सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने की कार्यवाही की जा रही है,वनक्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि गुलदार शावक की उम्र करीब डेढ़ साल है, जिसका स्वास्थ्य जाँचा जायेगा और इसके बाद गुलदार को किसी सुरक्षित स्थान छोडा जायेगा,वहीं क्षेत्रवासियों की माने तो उन्होने गुलदार शावक के साथ ही दो अन्य गुलदारों को भी कुछ दिन पहले ही देखा था,जिससे क्षेत्र में अब दहशत बनी हुयी है।वहीं रेंजर पौड़ी ने बताया कि गुलदार की सक्रियता पर नजर रखने के लिये वन विभाग की टीम रात्रि गस्त भी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here