सक्षम ग्रुप ने किया गुमखाल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल और टीम का कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मान..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
दिव्यांगजनों के लिए उल्लेखनीय काम करने वाले सक्षम ग्रुप द्वारीखाल ब्लॉक,पौड़ी गढ़वाल के ब्लॉक अध्यक्ष नरेश नैथानी,उपाध्यक्ष अजय भंडारी, कोषाध्यक्ष मनोज बलूनी,मीडिया प्रभारी गौरव सुयाल,सचिव सुभाष नेगी द्वारा सक्षम स्थापना दिवस के अवसर पर चौकी गुमखाल प्रभारी उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल और चौकी की टीम जिसमें हेड कांस्टेबल मोहन सिंह, कांस्टेबल धनंजय,कांस्टेबल वेद प्रकाश,कांस्टेबल सौरव, कांस्टेबल अनुयाग,कांस्टेबल पदम, कांस्टेबल अमित शामिल हैं, को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया है,
थाना लैंसडाउन के अंतर्गत गुमखाल चौकी प्रभारी,उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल कोरोना महामारी के दौरान वायरस संक्रमण को रोकने हेतु अपनी टीम के साथ पुलिस ड्यूटी के प्रति सजगता और जरूरतमंद लोगों को मुसीबत के समय राशन एवं अन्य तरीके से जरूरी मदद पहुँचाने में उल्लेखनीय कार्य करते रहे हैं, पौड़ी-कोटद्वार-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने की वजह से गुमखाल एक महत्वपूर्ण व्यस्त चौकी है,जहां पर लोगों की लगातार आवाजाही बनी रहती है,ऐसे में एस आई अशोक सिरस्वाल अपनी कार्यशैली से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा सोशल पुलिसिंग का समाज के सामने लगातार बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं
इस हेतु उनका आभार प्रकट करते हुये विधानसभा लैन्सडाउन से कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नेगी द्वारा गुमखाल चौकी को सेनेटाइज भी किया गया है।