हंस फाउंडेशन फिर बना देवदूत कोरोना संक्रमितों को पहुंचाया राहत और रसद जागो ब्यूरो चौबट्टाखाल
पोखड़ा विकास खंड के ग्राम सिलेत में विगत सप्ताह बड़ी संख्या में कोरोना पोजिटिव हुए लोगों एवं कंटोनमेंट जोन में लगे प्रशासनिक अधिकारियों को हंस फाउंडेशन द्वारा भरपूर मात्रा में खाद्य पदार्थों की व्यवस्था के साथ सभी ग्रामीणों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति का सामान उपलब्ध करवाया गया है , जिससे पूरे क्षेत्र में खुशियों की बहार आ गई है जिसके लिए समस्त क्षेत्रीय जनता और चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों के साथ स्थानीय जनता करूणामयी माता मंगला जी और परम पूज्य भोले जी महाराज का हृदय से आभार व्यक्त कर रही है , बताते चलें कि ग्राम सिलेत से श्रद्वेय हंस महाराज की जन्मस्थली उनका पैतृक गांव धैड़गांव सेडि़याखाल महज 2 किमी की दूरी पर है और माता मंगला जी का एक अभिभावक के रूप में संकट के इस समय अपने परिचितों के साथ खड़े होकर लगातार मदद करते रहना इस क्षेत्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और आत्मियता को दर्शाता है और ये हमारे पोखड़ा विकास खंड के समस्त गांवों के लिए आने वाले भविष्य में बहुत ही सुखद अनुभूति है , राहत और रसद की इस मुहिम में पोखड़ा विकास खंड के पूर्व प्रमुख और ऊबोट निवासी सुरेंद्र सिंह रावत जी की सराहनीय भूमिका के लिए समस्त क्षेत्रीय जनता उनका आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है