आईसीयू बेड और आक्सीजन सिलेन्डर के लिये ग़ुस्से में अधिकारियों पर झल्लाते वन और आयुष मन्त्री हरक सिंह का ऑडियो वायरल..

0
2976

आईसीयू बेड और आक्सीजन सिलेन्डर के लिये ग़ुस्से में अधिकारियों पर झल्लाते वन और आयुष मन्त्री हरक सिंह का ऑडियो वायरल..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

सोशल मीडिया पर पिछले दिनों कथित रूप से कोविड संक्रमित अपने भान्जे के लिये एक अदद आईसीयू बेड और आक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था न कर पाने पर,गुस्से में झल्लाते हुए सरकारी अधिकारियों से तत्काल इसकी व्यवस्था करने की माँग करते हुये वन और आयुष मन्त्री डॉ हरक सिंह रावत का ऑडियो वायरल हो रहा है,वायरल ऑडियो में राज्य सरकार के आयुष महकमे,जो कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन है,के मन्त्री हरक सिंह अपने ही विभाग के अधिकारियों के सम्मुख बेहद लाचार नजऱ आते हैं,मन्त्री जी की ये झल्लाहट,पिछले बीस सालों में राज्य में सत्ता में रही सरकारों,जिनका वे ख़ुद भी हिस्सा थे,द्वारा प्रदेश की जनता के लिये मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था भी न कर पाने की बड़ी नाकामी का परिणाम है,जो अब खुद उनको अपने गिरेबान में भी झाँकने को विवश कर रही होगी ! क्योंकि उत्तराखण्ड बनने के बीस सालों में इस पहाड़ी प्रदेश में अनगिनत गर्भवती महिलाएं, गरीब और लाचार लोग मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में अकाल मृत्यु का शिकार हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here