पर्यावरणविद रमेश बौड़ाई के नेतृत्व में पोखड़ा ब्लॉक में वृहद वृक्षारोपण कर मनाया जा रहा हरेला..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत पोखड़ा ब्लॉक की लोदली ग्रामसभा में पर्यावरणविद और “चीज हटाओ बाज बचाओ” अभियान के प्रणेता रमेश बौड़ाई के नेतृत्व में करीब 300 वृक्ष लगाकर हरेला कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,पर्यावरणविद बौड़ाई ने बताया कि उनका अगले कुछ दिनों में कुल 600 वृक्ष लगाकर इस वन क्षेत्र को “पित्र वन” के रूप में पूर्वजों को समर्पित करने का लक्ष्य है।कार्यक्रम में पोखड़ा ब्लॉक की रेंजर राखी जुयाल,स्थानीय समाजसेवी पुष्कर जोशी प्रवासी क्षेत्रीय नागरिकों,महिलाओं,युवाओं और बच्चों ने गर्मजोशी से शिरकत की, पर्यावरणविद बौड़ाई लम्बे समय से “चीड़ हटाओ बाँज बचाओ” अभियान के तहत चीड़ के वृक्षों के न्यूनीकरण कर जल संरक्षण और आर्थिकी के लिये महत्वपूर्ण चौड़ी पत्ती वाले और फ़लदार वृक्ष लगाने की मुहिम छेड़े हुये हैं।