जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग विकासनगर
स्कूल बस और कार की भिड़ंत,आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल,कार सवार दम्पति की हालत गम्भीर..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
सहसपुर थाना क्षेत्र के ढाकी गाँव के पास बस और कार की जबरदस्त टक्कर हुयी है, भिड़ंत के बाद बस और कार सड़क से नीचे खाई में उतर गये हैं, हादसे में बस में सवार आधा दर्जन से ज्यादा मेडिकल के छात्र-छात्रायें घायल हुये हैं
जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है, दुर्घटना में गंभीर घायल कार सवार दंपत्ति को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है,प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में चालीस मेडिकल स्टूडेंट सवार थे
बस का टायर फटने को हादसे की वजह बताया जा रहा है,वाहनो को निकालने के लिये रेस्कूयू जारी है,राहत और बचाव कार्य में पुलिस फ़ोर्स लगी हुयी है।