“जागो उत्तराखण्ड” ब्रेकिंग घनसाली,टिहरी
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,रिपोर्ट:
टिहरी के घनसाली क्षेत्र में बादल फटा मलबे में दबे लोग….
टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र में बीती रात को हुयी भारी बारिश और बादल फटने की घटना में भारी तबाही हुयी है,ग्राम पंचायत थार्ती नैलचामी भिलंगना में एक ही परिवार के दो सदस्य मलबे में दब गये हैं,मकानी बुटोला और इनका बालक का अभी तक कुछ पता नहीं है,इस महिला का पति पुणे में नौकरी करता है,राहत व बचाव कार्य जारी है,जिसमें अभी तक एक बालिका को बचा लिया गया है,बालिका को स्वास्थ्य केन्द्र पिलखी में भर्ती कराया गया है, बाकी लोगों की तलाश जारी है
यहाँ पर खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है जिसका स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँच कर आँकलन कर रहा है।