टिहरी झील में भारी तूफ़ान आने से बोट्स को भारी नुकसान..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
टिहरी झील में कल भारी तूफान आया,तूफान आने से 40 से अधिक बोट्स को कॉफ़ी नुकसान पहुँचा है,बोट्स में बैठे पर्यटकों को तो वोट चालकों ने सकुशल बचा लिया है,लेकिन इस पूरी घटना से टिहरी झील विकास प्राधिकरण द्वारा पर्यटकों और बोट्स कारोबारियों की सुरक्षा हेतु की गयी व्यवस्थाओं की खामियां खुलकर उजागर हो गयीं !2016 के बाद टिहरी झील में इस तरह का खतरनाक तूफान आया है।इस तूफान ने बोट्स मालिकों को भी भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है,अगर सरकार द्वारा इनकी सुध नहीं ली गयी तो पहले से कोरोना काल और अन्य कई वजहों से नुकसान झेल रहा टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स का कारोबार दम तोड़ देगा।