असहाय जन कल्याण सेवा समिति ने स्कूलों में लगाए पौधे

0
90

देहरादून । असहाय जन कल्याण सेवा समिति ने जीजीआईसी लक्खीबाग, श्री गुरु नानक दून वेल स्कूल एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार देहरादून में 60 औषधीय, फलदार एवं छायादार पौधे लगाए एवं वितरित किए।
हरेला पर्व के उपलक्ष में सावन माह में वर्षा के मौसम में पौधों को वर्षा के पानी से पनपने का अवसर मिलता है। समिति के अध्यक्ष बलवीर नौटियाल ने कहा कि स्कूलों में पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी होती है जिसे वे बखूबी निभाते हैं उपाध्यक्ष सेवा सिंह मठारू ने कहा कि पौधों की सेवा एवं सुरक्षा स्कूल प्रबंधन माली पुरा रखरखाव करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वातावरण को प्रदूषण मुक्त करना है तो पौधा रोपण अति जरूरी है। इस अवसर पर संरक्षक डॉ प्रशांत सिंह, अध्यक्ष बलवीर नौटियाल, उपाध्यक्ष सेवा सिंह मठारू, उर्मिला शर्मा, मंजू बलोदी, संजय अग्रवाल, जीजीआईसी प्रधानाचार्य सावित्री रियाल, दून वेल स्कूल के प्रबंधक जगमीत सिंह, मंजू सन्वाल उपस्थित थे। पंजाबी महासभा के प्रदेश संगठन सचिव जीएस आनंद, प्रदेश संगठन सचिव राजीव सच्चर, सचिन आनंद, श्रेय शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here