नैनीताल हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर आधी-अधूरी तैयारियों के चलते 22 जून तक लगायी रोक!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
नैनीताल हाईकोर्ट ने फिलहाल चारधाम यात्रा -2021पर 22 जून तक रोक लगा दी है और राज्य सरकार को इस सम्बन्ध में नियमावली पेश करने के आदेश दिए हैं, न्यायालय ने इस मामले में ऑनलाइन बैठक करने के निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी तत्काल नयी नियमावली तैयार करने में गम्भीरता दिखाये, न्यायालय की खंडपीठ ने ऑनलाइन सुनवाई के बाद पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को शपथपत्र दाखिल करने को कहा है,न्यायालय ने चारधाम यात्रा की तैयारियों, तैनात पुलिस जवानो की संख्या और यात्रा मार्ग के सैनिटाइज़ कराने संबंधी जानकारी का विवरण भी माँगा है।
“जागो उत्तराखण्ड” ने भी हाईकोर्ट द्वारा उठाये गये सवालों के समाधान हेतु बीते दिनों चार-धाम यात्रा के संचालन में सोशल डिस्टेनसिंग और यात्रा मार्गो पर भीड़-भाड़ कम करने हेतु यात्रा मार्गो को वन वे करते हुये चार धाम यात्रा संचालन करने का सुझाव मुख़्यमन्त्री तीरथ सिंह रावत को दिया था।