कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से रुका हाइवे का निर्माण !..

0
359

कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से रुका हाइवे का निर्माण !..

चन्द्र मोहन जोशी,जागो ब्यूरो नैनीताल:

नैनीताल जिले के लालकुआ स्थित मोटाहल्दू में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही सदभाव इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी पिछले पांच महीनों से वेतन न मिलने के कारण धरने पर जा बैठे हैं।कर्मचारियों ने सदभाव कंपनी पर उत्पीड़़न का आरोप लगाया है,कर्मचारियों ने कहा है कि उन्हें पिछले पाँच महीने से वेतन नहीं मिला है और अब कंपनी के उच्च अधिकारियों द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है कि वे ख़ामोश रहें, नहीं तो वे उनका ट्रांसफर किसी अन्य स्थान पर कर देंगे।वहीं कर्मचारियों ने अपना दुखड़ा रोते हुये कहा कि हम लोग अपने परिवार को छोड़कर दूर दराज से इस कंपनी में काम करने आए हैं पर कई महीनों से वेतन ना मिलने के चलते अपने घर वालों को क्या भेजें और कैसे झूठ बोलें समझ में नहीं आता! अब कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कंपनी बैकफुट पर आ गयी है और एनएच का निर्माण बंद पड़ा है,साथ ही जगह-जगह से एनएच की स्थिति बेहद खराब हो चली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here