हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय, पोखड़ा,पौड़ी, पर्वतीय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा रहा निशुल्क उच्च शिक्षा..

0
786

हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय, पोखड़ा,पौड़ी, पर्वतीय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा रहा निशुल्क उच्च शिक्षा..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद के पोखड़ा ब्लॉक के धैड़गाँव में संचालित हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय ने कोविड-19 पेंडमिक की वजह से चरमराई अर्थव्यवस्था से पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को राहत देने हेतु छात्र;छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।छात्र-छात्राओं को केवल पुस्तकालय,प्रयोगशाला एवं परीक्षा शुल्क ही देय होगा,विश्वविद्यालय में बीए में 60,एम में 60,बीए (योग) में 15,एमए योग में 15,बीएससी में 60,डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट(DHM) तथा बैचलर इन होटल मैनेजमेंट में 30-30 सीट उपलब्ध हैं,सीटों का आबंटन “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर किया जायेगा

“जॉगो उत्तराखण्ड” को यह जानकारी उपलब्ध कराते हुये विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रवीण कुमार तोमर ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की अध्यक्षता में शुल्क निर्धारण के सम्बन्ध में विगत तीन अक्टूबर को आयोजित बैठक में उत्तराखण्ड के आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल करने हेतु यह निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here