हरिद्वार के प्राचीन बिल्केश्वर मंदिर में हिन्दू नववर्ष के स्वागत और नवरात्र पर कार्यक्रम …
हिन्दू नववर्ष सम्वत 2075 के अवसर पर हरिद्वार के प्राचीन बिल्केश्वर मंदिर में अयोध्या एवं वृंदावन धाम के प्रसिद्ध स्वामी श्री विश्वेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज के मुखारबिन्द से रामकथा और अन्य कथाओं एवं प्रवचनों का आयोजन समाजसेवी पण्डित अधीर कौशिक (गुरूजी कैटरर्स,मोबाइल -9837971221) तथा सभी शिव भक्तों के सौजन्य से नौ मार्च से आज नूतन वर्ष के प्रथम दिवस अठारह मार्च तक किया गया ,जिसमे सभी भक्तों ने स्वामी जी के श्री मुख से राम कथा ,शिव कथा और अन्य कथाओं के अतिरिक्त अनेक समाजोपयोगी प्रवचनों का श्रवण किया,कल उन्नीस मार्च को प्रातः नौ बजे यज्ञोपरान्त प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा ,कार्यक्रम का उद्देश्य समस्त देशवासियों को अपनी प्राचीन संस्कृति के अनुरूप नववर्ष का स्वागत करना और नवीन पीढ़ी में सामाजिक चेतना पैदा कर समाजोपयोगी उच्च सँस्कार पैदा करना है…