सनातन वैदिक राष्ट्र का निर्माण किये बिना हिन्दुआंे का अस्तित्व नहीं बच सकताः यति नरसिंहानन्द सरस्वती

0
70

हरिद्वार । अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज ने हरिद्वार के प्रेस क्लब में दिव्यांग संत बालयोगी ज्ञाननाथ महाराज,यति रामानन्द सरस्वती,यति सत्यदेवानन्द सरस्वती,श्रीब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित अधीर कौशिक, हिन्दू स्वाभिमान के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष बाबा परमेन्द्र आर्य व महामंत्री अनिल यादव के साथ एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए यति नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि भारत के राजनैतिक दलों की गलत नीतियों के कारण आज यहाँ हिन्दुओ का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।जिस तरह से भारत के मुस्लिम अपनी आबादी बढा रहे हैं और हिन्दुओ की आबादी घट रही है,उससे तो ऐसा लगता है कि 2029 में भारत का प्रधानमंत्री मुसलमान हो जाएगा और उसके बाद भारत के हिन्दुओ की स्थित अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिन्दुओ जैसी हो जाएगी।इस स्थिति से बचने के लिये हिन्दुओ को शीघ्रता से इजरायल की तरह सनातन वैदिक राष्ट्र का निर्माण करना ही होगा। उन्होंने संतो से आगामी महाकुम्भ को सनातन वैदिक राष्ट्र को समर्पित करने का निवेदन किया ताकि पूरे विश्व के हिन्दू इस कार्य मे जुट जाएं।
उन्होंने बताया कि सनातन वैदिक राष्ट्र  को लेकर पहली धर्म संसद 2,3 और 4 अक्टूबर 2020 को शिवशक्ति धाम डासना जिला गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी।सनातन के सभी धर्मगुरुओ को इस महान कार्य मे सहयोग करना चाहिये। पण्डित अधीर कौशिक ने प्रेस वार्ता में बताया कि हरिद्वार जैसी धार्मिक नगरी में भी हर तरह से हिन्दुओ की आस्था पर प्रहार किया जा रहा है।हमारे मन्दिरो को तोड़ा जा रहा है और हमारी माँ गंगा को देवधारा घोषित करने का षडयंत्र किया जा रहा है।आज देश मे फिल्मो और वेब सीरीज बनाकर हमारे धर्म पर आघात किया जा रहा है।इस पर धर्मगुरुओ और संतो की चुप्पी बड़ी कष्टप्रद है।अगर हमारा अपना कोई राष्ट्र होता तो ऐसा नहीं होता। इसीलिये अब सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के लिये अतिशीघ्र अभियान आरम्भ किया जाएगा।यह अभियान हरिद्वार से आरंभ करके दुनिया के हर हिन्दू तक पहुँचाया जाएगा ताकि जल्दी से जल्दी सनातन वैदिक राष्ट्र का निर्माण किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here