महामहिम राष्ट्रपति का हरिद्वार दौरा..

0
243
महामहिम राष्ट्रपति का हरिद्वार दौरा..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज रविवार को धर्मनगरी स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह में शिरकत की। राष्ट्रपति सुबह 10.40 बजे से 11:50 तक हरिद्वार में थे,इस दौरान उनके चारों ओर मकबूत सुरक्षा घेरा रहा।पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रपति के दौरे के लिये शनिवार को ही तैयारियां पूरी कर लीं थी।हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अत्याधुनिक असलहों से लैस जवान तैनात रहे और मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी और फ्लीट मार्ग के ऊंचे भवनों पर स्नाइपर्स ने निगरानी की।राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर धर्मनगरी को अभेद्य दुर्ग बनाया गया, राष्ट्रपति की सुरक्षा का घेरा त्रिस्तरीय था। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कई इंतजाम प्रत्यक्ष दिखे,तो कुछ सुरक्षा कारणों से गोपनीय रखे गए।इस मौके पर सशस्त्र बलों के अलावा सादे वस्त्रों में भी पुलिस के जवान भी मुस्तैद रहे,इस दौरान खुफिया एजेंसी के कुछ अधिकारी भी दिल्ली से धर्मनगरी पहुँचे हुये थे। राष्ट्रपति की सुरक्षा में अर्धसैनिक बल, पीएसी, पुलिस के अलावा सर्विलांस व इलेक्ट्रानिक उपकरणों का भी सहारा लिया गया। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए फ्लीट वाले मार्गों पर बने होटलों एवं धर्मशालाओं की चेकिंग की गई। 

कई बार की गई रिहर्सल, जाम से परेशान रहे लोग..

राष्ट्रपति के हरिद्वार पहुंचने से पहले शनिवार को पुलिस प्रशासन ने कई बार फ्लीट रिहर्सल की। रिहर्सल होने से पहले सड़कों और गलियों को बंद कर दिया गया। इससे आम लोगों को जाम से जूझना पड़ा। सबसे ज्यादा बुरा हाल चंद्राचार्य के पास प्रेमनगर आश्रम के सामने से मॉडल कालोनी वाले मार्ग और विवेक विवेक विहार के साथ ही भगत सिंह चौक के पास जाम से रहा। फ्लीट के करीब डेढ़ घंटे बाद भी फिर से इन रास्तों को कभी बंद तो कभी खोला गया। इससे बार-बार जाम लगता रहा। शाम तक यही स्थिति रहने से वाहन सवारों को परेशानी झेलनी पड़ी। चंद्राचार्य चौक के आसपास की गलियों को बार-बार पुलिस ने बंद कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here