पौड़ी में मानसून मैराथन का यादगार आयोजन..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड में पहली बार सरकार और जिलाधिकारी पौड़ी के प्रयासों से आज मानसून मैराथन का आयोजन किया गया, इस दौड़ मे 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया,जिनमें देश-विदेश के साथ ही प्रदेश के धावक भी मानसून मैराथन का हिस्सा बने,पुरुष वर्ग में प्रथम पुरूस्कार जीतने वाले को 50 हजार का इनाम दिया गया, मानसून मैराथन का उदघाटन आज सुबह उत्तराखंड के कृषि मंत्री और पौड़ी जनपद के प्रभारी मन्त्री सुबोध उनियाल ने किया, जबकि उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली भी मौजूद रहे,इस दौड़ का मकसद पौड़ी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाना था, जिससे देश-विदेश के कई शहरों से पौड़ी पहुंचे धावक मानसून सीजन में पौड़ी की सुंदरता के कायल बनकर पहाड़ो की अलौकिक सुंदरता को निहार सकेंपुरूष वर्ग के लिए दौड़ 21 कि.मी.की थी,जिसमे प्रथम स्थान पाने वाले विजेता विपिन कुमार को 50 हजार, द्वितीय स्थान हरीश सिंह को 25 हजार, तृतीय स्थान मनमोहन सिंह 15 हजार रुपये की धनराशि दी गयी,जबकि चतुर्थ को 10 हजार,पांचवे स्थान को 07 हजार,छठे को 06 हजार, सातवें को 05 हजार की धनराशि दी गयी,इसी प्रकार महिला वर्ग के लिए (10 कि.मी.) की इस दौड़ में प्रथम पुरूस्कार 25 हजार, द्वितीय 15 हजार, तृतीय 10 हजार, चतुर्थ 05 हजार, पांचवां 03 हजार, छठा 02 हजार रूपये पुरुस्कार दिया गया।
https://youtu.be/ewGnE4Cck08